निशुल्क चिकित्सा शिविर में दवाएं लेते मरीज।

पंजाबी बिरादरी महा संगठन ने लगाया चिकित्सा शिविर।

गुरुग्राम

गुरुग्राम। पंजाबी बिरादरी महा संगठन गुरुग्राम व आर्यन हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन चोटी पंचायत ज्योति पार्क में किया गया। शिविर का उद्घाटन समाज सेवी मोहित मदन लाल ग्रोवर ने किया। इस शिविर में सभी दवाएं मैंकाइंड फार्मा कम्पनी द्वारा व डॉक्टर परामर्श निशुल्क उपलब्ध करवाई गयी।

इस शिविर का आयोजन पंजाबी बिरादरी के प्रधान बोधराज सिकरी, ओमप्रकाश कथुरिया (वरिष्ठ उप प्रधान), राम लाल ग्रोवर (महामंत्री), गजेंद्र गोसाईं, गुलशन मेहता, भारत भूषण आर्य, दलीप लूथरा द्वारा किया गया। शिविर में संयोजक के रूप में बिरादरी के कई पदाधिकारी सुरेंदर खुल्लर, बाल किशन खत्री, राम किशन गांधी, यश पाल ग्रोवर, जय दयाल कुमार रमेश कुमार केसर दास ग्रोवर, कंवर बहन वधवा, धर्मेंदर बजाज, रमेश कामरा, ओम प्रकाश कालरा, किशोरी डुडेजा, नरेंदर कथुरिया, लेख राज चावला, चन्दर, अशोक गेरा, भारत भूषण आर्य, रमेश कुमार, भीमसेन कामरा, अंचल मिगलानी, अनिल कुमार, गोरी शंकर, रमेश कालरा, ओम प्रकाश बंधु, मनु मेहता केशव मित्र मंडल और उनके सहयोगी रहे।

डा. पीआर आर्यन व आर्यन अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम ने लोगों की बारीकी से जांच की। भारतीय श्री सनातम धर्म महाबीर दल के सभी अधिकारी लीला धर कालरा, लाल चंद, हरीश गाबा, जय गोपाल ग्रोवर, लखम अरोरा, लक्ष्मण दास, संदीप कालरा, रमेश, मनीष मुंजाल, कृष्ण ग्रोवर, नवीन कालरा, लीला कृष्ण, गगनदीप छाबरा, रवि ग्रोवर, रेमल, उमेश ग्रोवर ने भी शिविर में योगदान दिया।


यह भी पढ़े – नवीन गोयल गुरुग्राम में अहीर रेजिमेंट बनाने को लेकर धरने पर बोले।

हमारे इंस्टाग्राम पेज से जुड़े – क्लिक करे।

शेयर करे

2 thoughts on “पंजाबी बिरादरी महा संगठन ने लगाया चिकित्सा शिविर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *