नवीन गोयल गुरुग्राम में अहीर रेजिमेंट बनाने को लेकर धरने पर बोले।

नवीन गोयल गुरुग्राम में अहीर रेजिमेंट बनाने को लेकर धरने पर बोले।

एनसीआर गुरुग्राम

विशाल जुलूस लेकर अहीर रेजिमेंट बनाने के समर्थन में पहुंचे नवीन गोयल
-कंपनी बाग सिविल लाइन से शुरू हुआ उनका जुलूस
-मैं भी अहीर रेजिमेंट का समर्थन करता हूं नारे के साथ दिया समर्थन


गुरुग्राम। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल रविवार को अहीर रेजिमेंट बनाने का समर्थन करते हुए जुलूस निकालकर उनके धरने पर पहुंचे। वहां नवीन गोयल व उनके समर्थकों का पुष्प वर्षा करके संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा की ओर से स्वागत किया गया। इस आंदोलन को और अधिक प्रचारित, प्रसारित करने के लिए उन्होंने अधिक से अधिक सोशल मीडिया का सहारा लेने की बात कही। हैश टैग नवीन गोयल विद अहीर रेजिमेंट ट्वीटर पर भी ट्रेंड किया।

सैंकड़ों समर्थकों और गाडिय़ों के काफिले के साथ धरने पर जाने के लिए यहां सिविल लाइन स्थित कंपनी बाग में तैयारी की गई। सभी गाडिय़ों पर संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के बैनर पोस्टर के अलावा नवीन गोयल की ओर से स्वयं भी अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग को समर्थन देने वाले पोस्टर लगवाए गए।

सभी कार्यकर्ता पीली टोपी पहने और हाथों व गाडिय़ों में पीला झंडा लेकर अहीर रेजिमेंट के समर्थन में नारे लगाते रहे। पूरी तैयारी के साथ नवीन गोयल का काफिला कंपनी बाग से निकला। सबसे आगे डीजे पर देशभक्ति के गीत बज रहे थे। गाड़ी से छत से बाहर निकलकर नवीन गोयल रास्ते भर लोगों का अभिवादन स्वीकारते रहे।

कंपनी बाग से धरनास्थल खेड़कीदौला टोल प्लाजा तक नवीन गोयल का यह काफिला लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। धरने पर पहुंचते ही मोर्चा ओर से नवीन गोयल व उनके समर्थकों का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया।

नवीन गोयल गुरुग्राम में अहीर रेजिमेंट बनाने को लेकर धरने पर बोले।
जुलूस निकालकर अहीर रेजिमेंट बनाने को लेकर जारी धरने पर जाते नवीन गोयल।


अहीर रेजिमेंट बनाने के समर्थन में उनके साथ कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल, प्रदेश पर्यावरण संरक्षण विभाग सह-संयोजक राजेश गुलिया, पर्यावरण संरक्षण विभाग गुरुग्राम सह-संयोजक प्रवीण अग्रवाल, आरडब्ल्यूए मनोहर नगर प्रधान ललित क्रांतिकारी, कर्मचारी प्रकोष्ठ भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, बाली पंडित, सेक्टर-10 आरडब्ल्यूए प्रधान कमांडर उदयवीर यादव, योगेश शर्मा, सुल्तान वाल्मीकि, विष्णु गार्डन आरडब्ल्यूए प्रधान अमन हुड्डा, सेक्टर-56 आरडब्ल्यूए प्रधान हरीश यादव, आचार्यपुरी आरडब्ल्यूए प्रधान वीरेंद्र यादव, आटो चालक संघ के प्रधान योगेश शर्मा, सुधीर कलसन, ईशू वाल्मीकि, जावेद, योगेश शर्मा, अशोक विहार आरडब्ल्यूए प्रधान सुरेश तंवर, महीपाल सहारण, पारस बख्शी, पंडित शेरा सिलोखरा, साहिल गुर्जर समेत सैंकड़ों समर्थकों ने नवीन गोयल के साथ धरने पर जुलूस निकालकर शिरकत की।

अपने संबोधन में नवीन गोयल ने कहा कि यह हर कोई जानता है कि हमारे प्रदेश में अहीरवाल सैनिकों की खान है। यहां लगभग हर घर ने देश को जांबाज सैनिक दिए हैं। कई घरों में तो दो-दो, तीन-तीन युवा सेना में शामिल हैं और देश की रक्षा में अपना योगदान दे रहे हैं। बहुतों ने बलिदान तक दिया है। देश पर मिटने का जज्बा अहीर युवाओं मे सदा रहता है। ऐसे में अहीर रेजिमेंट बनाकर उनका सम्मान किया जाना चाहिए। अहीरों के अदम्य साहस को वे सेल्यूट करते हैं और उनकी मांग का समर्थन करते हैं। उन्हें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा है कि वे इस दिशा में जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेकर अहीर रेजिमेंट की घोषणा करेंगे।


यह भी पढ़े – द कश्मीर फाइल्स फिल्म को विधायक समेत 211 लोगों ने देखा।

हमारे इंस्टाग्राम पेज से जुड़े – क्लिक करे।

शेयर करे

1 thought on “नवीन गोयल गुरुग्राम में अहीर रेजिमेंट बनाने को लेकर धरने पर बोले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *