तावडू, 2 जुलाई (आदर्श) : नगर पालिका चेयरपर्सन मनीता आशीष गर्ग के तत्वाधान में नगर पालिका ने एक स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन किया है। एक स्वच्छ आदत अपनाने के लिए चेयरपर्सन तावडू ने शहर वासियों से पूरजोर अपील की है। चेयरपर्सन मनीता आशीष गर्ग ने कहा कि शहर की स्वच्छता दीर्घकालीन बनी रहे इस के लिए सर्व साधारण को अपनी दिनचर्या में प्लास्टिक, पॉलिथिन एवं उस से बनी वस्तुओं का उपसोग न करें। पॉलिथिन के स्थान पर कागज एवं कपड़े की थैली का ही उपयोग करें और खाने पीने की वस्तुओं के लिए बर्तन का ही उपयोग्र करें न कि प्लास्टिक के गिलास इत्यादि। चेयरपर्सन ने केहा कि प्लास्टिक एवं पॉलिथिन का उपयोग पर्यावरण के साथ साथ स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक एवं पॉलिथिन के इस्तेमाल करने से किसानों को भी बहुत नुकसान होता हे वहीं व्यक्ति विशेष के लिए भी बहुत ही हानिकारक है जो कैंसर जैसी घातक बिमारी का अंदेशा बना रहता है। शहर के पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए शहर के आमजन को सहयोग करना चाहिए।
यह भी पढ़ें – गर्मी के मौसम में वजन कम करने में मददगार है बर्फ, जानिए कैसे