– तीज फेस्टिवल को शास्त्री नगर स्थित गोल्डन ट्री स्कूल में धूमधाम से मनाया गया
गुडग़ांव टाइम्स न्यूज
गुरुग्राम। गोल्डन ट्री स्कूल में तीज फेस्टिवल धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं के आयोजित कार्यक्रम में मिसेज पूजा वर्मा को राजस्थानी परिधान और नृत्य के लिए विशेष तौर पर तीज क्वीन के रूप में चुना गया।
महिलाओं के लिए खासतौर पर आयोजित तीज फेस्टिवल में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपनी मम्मियों का तिलक लगाकर स्वागत किया।
अनेकता में एकता के संदेश के साथ महिलाओं ने राजस्थानी, पंजाबी, मराठी, बंगाली परिधानों में रैंप पर कैटवॉक किया। इस मौके पर छात्रा कृधा वर्मा की मम्मी पूजा को परिधान, साज-सज्जा व स्थानीय नृत्य के लिए तीज क्वीन के खिताब से नवाजा गया। इसके अलावा बेहतरीन परिधान के लिए मिसेज नेहा तिवारी, बलजीत कौर व नेहा सिंह को भी सम्मानित किया गया।
स्कूल टीचर्स ने बच्चों को तीज फेस्टिवल के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर स्कूल के निदेशक बलदेव गोयल व इंचार्ज नीतू ने बताया कि स्कूल में हर त्योहार को रोचक व मनोरंजक तरीके से मनाया जाता है। इससे बच्चों को भी भारतीय त्यौहार व परंपराओं की जानकारी मिलती है।
यह भी पढ़े – विटामिन डी के सेवन से कम होता है इस जानलेवा बीमारी का खतरा
हमारे इंस्टाग्राम पेज से जुड़े – क्लिक करे।