तावडू, 22 अक्टुबर, देश रोजाना/अंकित मंगला।
शहर के नूहू रोड पावर हाउस के सामने स्थित होज वाली मस्जिद के सामने से एक मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है। शहर पुलिस ने मोटरसाइकिल मालिक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी एसआई भरत सिंह ने बताया कि गत 15 अक्टूबर दोपहर 3:00 बजे के करीब बुराका थाना तावडू निवासी मुजाहिद नगर के नूहू रोड पर स्थित होज वाली मस्जिद परिसर में अपनी स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल को बाहर खड़ा कर नमाज पढ़ने अंदर गया था।नमाज पढ़ने के थोड़ी देर बाद जब वह वापस लौटा तो उसकी मोटरसाइकिल वहां से गायब थी जिसकी उन्होंने अपने स्तर पर काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। तो उन्होंने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। जांच अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार देर शाम पीड़ित मोटरसाइकिल मालिक की शिकायत पर शहर थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।