तावडू, 11 जून (आदर्श) : नगर की सुभाष मार्कीट के सामने गंग दशहरा एवं निर्जला एकादशी के उप लक्ष्य में हलवापुरी का भंडारा एवं मीठे पानी की छबील लगाई जाएगी। उपरोक्त जानकारी देते हुए नगर के युवा समाज सेवी धर्मपाल सोनी एवं मनीष अग्रवाल ने एक संयुक्त बयान में बताया कि 12 जून बुधवार को गगं दशहरा के उपलक्ष्य में हलवापुरी के भंडारे का आयोजन किया जाएगा वहीं 13 जून वीरवार को निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में मीठे पानी की छबील लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त आयोजन गत 28 वर्षों से आयोजित करते आ रहे हैं।
