दुकान में लगाई आग

दुकान में लगाई आग

तावडू

तावडू, 22 जून (आदर्श) : जनपद नूंह के अन्तर्गत तावडू उपमंडल के ग्राम चाहलका में दुकान में लगाई आग । पुरानी रंजीशन के चलते गांव के लोगों द्वारा दुकान में आग लगाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी अनुसार एक महिला जमशीदा पत्नी फकरूदीन निवासी चाहलका ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा बयान दिया है कि मैने गांव में ही परचून थोक की दुकान खोली हुई है तथा 3 दुकानों में माल भरा हुआ है कि गांव के ही रोहित पुत्र खुर्शीद,सद्दाम पुत्र फतेह,आरिफ,जावेद पुत्रान आलम व सहाबू पुत्र रहमान निवासियान चाहलका  हमारे साथ पुरानी रंजिश रखते चले आ रहे हैं कि 19 जून को प्रात: 3 बजे मैं पेशाब करने के लिए उठी तो मुझे कुछ व्यक्तियों की आवाजें सुनाई दी तो मैने दुकान की ओर देखा तो उपरोक्त व्यक्ति दुकान



के पास ही खड़े हुए थे व दुकान में आग लगाने का प्रयास कर रहे थे। मैने आवाज लगा कर रूकसीना पत्नी जमशेद अली को जगाया और मौके पर सहुंची तो तब तक उपरोक्त व्यक्ति मेरी दुकान में आग लगा चुके्र थे व मौके पर हमें देख कर धक्का देते हुए भाग निकले जो कह रहे थे कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता कि खालिद हमें बचा लेगा। आग लगने की सूचना सारे गांव में फैल गई लोग बाग  एकत्रित हो कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे 100 न. पर पुलिस को फोन किया और अग्रिशमन की गाड़ी भी मौके पर पहुंची लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक सक कुछ जल कर राख हो चुका था जिस से मुझे लगभग 10 लाख रूपये का नुकसान हुआ है और आग में मेरे कागजात व बही खाते भी जल गए। पुलिस ने पीडिुता के बयान पर 5 व्यक्तियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।

 

यह भी पढ़ें – विवाहिता को दहेज़ के लिए मारपीट कर घर से निकाला

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *