तावडू, 12 जून (आदर्श) : नगर में सुभाष मार्कीट के सामने गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया। गंगा दशहरा मई व जून माह के दौरान शुकल पक्ष की दसवीं को मनाया जाता है। गंगा मैया की पूजा व्रत आदि कर गंगा में स्नान करने का विशेष महत्व है। गंगा दशहरा के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर भंडारे का आयोजन कर लोगों को हलवा पुरी का प्रशाद खिलाते हैं। इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर में सुभाष मार्कीट के सामने गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया। जिस में पार्षद सुरेन्द्र गर्र्ग,विनोद गोयल,मनीष जिन्दल,धर्मपाल सोनी, लक्ष्य सोनी व आशीष गर्ग ने विशेष योगदान दिया।