तावडू, 11 जून (आदर्श) : नगर के वार्ड 15 में पिछले काफी समय से पेयजल आपूर्ति बाधित चले आने के कारण मंगलवार को वार्ड के गुस्साए महिला एवं पुरूषों ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर जम कर सरकार के विरूद्ध नारेबाजी की। विदित हो कि नगर के वार्ड 15 में पिछले 2 महिने से जलापूर्ति बाधित चली आ रही है जिसे लेकर मंगलवार को महिलाओं ने जलापूर्ति कार्यालय पर जम कर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों ने शीघ्र ही समाधान करने का आश्वासन दिया। वार्ड 15 से पार्षद माया पार्षद पति जोगिन्द सिंह एवं पार्षद सुरेन्द्र सिंह शकुन्तला सत्या रामबती सरोज सावित्री अनिता कृष्णा एवं विरेन्द्र सिंह आदि ने बताया कि कितने ही दिनों से जलापूर्ति बाधित चली आ रही है फिलहाल टैंकरों के सहारे जलापूर्ति की जा रही है जो ना काफी है और समूचे मौहल्ले में मारामारी का माहौल बना हुआ है और कितनी ही बार पालिका अधिकारियों एवं जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों को भी कहा गया लेकिन किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगती। वार्ड वासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो कोई बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा जिस का जिम्मेवार प्रशासन होगा। इस विषय में विभाग के जेई शकील अहमद ने बताया कि सिवरेज के पाईप डालते समय मुख्य पाईप लाईन अपनी जगह से हट गई जिस कारण उक्त समस्या बनी हुई है। पाईप लाईन बिछाने का कार्य तेजी से चल रहा है शीघ्र ही समाधान हो जाएगा। वहीं अन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ त्रिलोक चन्द मंगला ने बताया कि समस्या उनके संज्ञान में है लेकिन पुराना बोर का जलास्रोत नीचे चले जाने के कारण ही उक्त समस्या बनी हुई है। जिला उपायुक्त ने नया बोर लगाने की अनुमति दे दी है जिस से अब शीघ्र ही वार्ड वासियों को पेयजल की समस्या से निजात मिल जाएगी।