विधायक उमेश अग्रवाल के संयोजन में चल रही माता वैष्णों देवी यात्रा के पांचवे जत्थे को महामंडलेश्वर ज्योतिगिरीजी महाराज ने झंडी दिखाकर यात्रियों को रवाना किया।
गुरुग्राम। विधायक उमेश अग्रवाल के संयोजन में शुरू माता वैष्णों देवी यात्रा के पांचवे जत्थे को बृहस्पतिवार को भोड़ाकला महाकाल आश्रम के अधिष्ठाता महामंडलेश्वर स्वामी ज्योतिगिरीजी महाराज ने झंडी दिखाकर श्रद्धालुओं से भरी बसों को कटरा के लिए रवाना किया। माता रोड स्थित विधायक कार्यालय से रवाना हुए इस जत्थे में 45 बसों में दो हजार से अधिक यात्री शामिल रहे। स्वामी ज्योतिगिरीजी महाराज ने यात्रियों के सफल-सुखद यात्रा की कामना की और बृहत पैमाने पर भव्य धार्मिक यात्रा के आयोजन-प्रबंधन के लिए विधायक उमेश अग्रवाल के प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस दौरान विधायक उमेश अग्रवाल ने ज्योतिगिरीजी महाराज का स्वागत कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि यात्रा में अब तक सबसे अधिक यात्रियों की संख्या इस जत्थे में रही है। यात्रा को लेकर गुरुग्राम की जनता में भारी उत्साह है। उन्होंने कहा, परिजनों, सगे-संबंधियों व पड़ोसियों सहित माता वैष्णों देवी दर्शन का बड़ा मौका है और सभी वर्गों के लोग यात्रा में शामिल हो रहे हैं। यात्रा के लिए जहां अब तक 23 हजार से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है वहीं, सात हजार से अधिक यात्री माता का दर्शन कर लौट चुके हैं। उन्होंने कहा, धर्म का धारण समाज उत्थान व शांति-प्रेम-सहिष्णुता के भाव को मजबूत करने के अलावा भेदभाव को भुलाकर मानवता का रास्ता दिखाता है। महामंडलेश्वर ज्योतिगिरी जी महाराज ने उपस्थित होकर अपना आशीर्वाद दिया व मंगल कामना की, उनके प्रति हम सभी आभारी हैं।
इस मौके पर शिक्षाविद् डॉ. इंदु जैन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हंसराज कसाना, बनवारी लाल सैनी, रितु महेश्वरी, धर्मेंद्र बजाज, ओमकार जून, संजय शर्मा, विजय वर्मा, विजयपाल यादव कन्हई, महेंद्र शर्मा, मुकेश कौशिक, सुरेंद्र शर्मा, सुषमा शर्मा, अजीत कटारिया, अतुलराज कटारिया, सत्यनारायण गौतम, भाजयुमो शीतला मंडल अध्यक्ष अनील धनखड़, महामंत्री लोकेश शर्मा, दयानंद मंडल भाजयुमो महामंत्री मयंक नंदा, अश्वनी कुमार, आशीष वैद्य, , दया गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे।