नोएडा सेक्टर-94 स्थित स्वीमिंग पूल में पार्टी करने गए पीसीआर चालक को जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या कर दी गई। इस संबंध में मृतक के पिता की शिकायत पर सेक्टर-39 थाने में स्वीमिंग पूल मालिक सहित तीन युवकों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में छलेरा निवासी राजेंद्र सिंह गौड ने बताया कि उनका बेटा कृष्णा कुमार सेक्टर-39 थाने की पीसीआर पर बतौर निजी चालक तैनात था। 2 जून को उनके बेटे के मोबाइल पर छलेरा निवासी भरत का फोन आया। उसने कृष्णा को पार्टी करने के लिए स्वीमिंग पूल पर बुलाया था। राजेंद्र का कहना है कि जब दो घंटे तक कृष्णा वापस नहीं आया तो उन्होंने उसके मोबाइल नंबर पर कॉल की, मगर उसका नंबर बंद था।
इसके करीब 7 घंटे बाद भरत का बड़ा भाई मोंटी उनके घर आया। उसने उनको बताया कि कृष्णा की हालत बहुत खराब है। वह कार के अंदर है। जब राजेंद्र ने कार में देखा तो कृष्णा की सांस बंद थी। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कृष्णा के पिता का आरोप है कि भरत ने जहर देकर उनके बेटे की हत्या की है। इस साजिश में रॉबिन और सचिन भी शामिल हैं।