बुचावास में भारतीय नववर्ष की शोभा यात्रा निकाली गई तथा श्री सुभाष राठौड़ मानपुरा ने सभी ग्राम वासियो को नव वर्ष की सुभकामनाये दी।
गुडगाँव टाइम्स न्यूज़। 2 अप्रैल को बुचावास में भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष में श्री अगड़ी नाथ मंदिर से श्री श्याम मंदिर तक शोभायात्रा संपन्न हुई।
शोभायात्रा में भारत माता की झांकी के साथ अन्य झांकी निकाली गई इस मौके पर गांव के बड़े बुजुर्ग माताएं बहने एवं युवा शक्ति पुरजोर उत्साह के साथ वंदे मातरम जय श्री राम भारत माता की जय अनेकों उद्घोष के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
गांव के हर समाज के लोगों ने ठंडे पानी , शरबत एवं पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा को उत्साहित एवं सही रूप से संपन्न होने में अपना योगदान दिया।
श्री श्याम मंदिर में शोभायात्रा के विसर्जन स्तर पर मुख्य वक्ता भोजराज जी ने बताया कि हिंदू समाज को एकजुट करने की आवश्यकता हैं।
इस अवसर पर नव वर्ष स्वागत समिति तारानगर के अध्यक्ष श्री सुभाष राठौड़ मानपुरा ने सभी ग्राम वासियो को नव वर्ष की सुभकामनाये दी व उन्होंने अपने वक्तव्य मे लोगो को हिन्दू धर्म के प्रति जागरूक होने व हिन्दू एकता और सामाजिक समरसता का संदेश दिया।
इस अवसर पर ,मनोज जी पवार, दिग्विजय सिंह राठौड़ ,गजानंद जांगिड़ राम अवतार पारीक मनोज व्यास ,मदन सहारण ,कालूराम जी पुरोहित, मांगीलाल जी पांड्या एवं गांव के गणमान्य नागरिक बंधु एवं माताएं बहने उपस्थित रही।
यह भी पढ़े – कलश यात्रा में ढाई हजार महिलाओं की भीड़ देख शहरवासी हैरान।
हमारे इंस्टाग्राम पेज से जुड़े – क्लिक करे।