तावडू, 11 जून (आदर्श) : नगर के डिढ़ारा बाईपास के समीप खड़ी एक कार में अक्समात आग लगने का समाचार है। जनकारी अनुसार किन्हीं अपरिहार्य कारणों से खड़ी हुई कार में आग लग गई। शहर पुलिस एवं दमकल विभाग की कड़ी मशक्कत के पश्चात कार चालक को बचा लिया गया और कार बुरी तरह से जल कर राख हो गई। थाना शहर के एएसआई भंवर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सिलखो गांव की ओर से बाइक लूटने का आरोपी आ रहा है कि तभी उन्हेें सूचना मिली कि डिढ़ारा बाईपास पर एक कार में आग लग गई है। जैसे ही उन्हें सूचना मिली तो तुरंत ही उन्होंने अग्निशमन को फोन कर दिया।
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच देखा कि कार के पिछले हिस्से में आग लगी हुई थी और कार चालक है कि अचेत अवस्था में है तो सब से पहले पुलिस ने दमकल कर्मियों की सहायता से कार चालक को बाहर निकाला। कार चालक की पहचान मनीष निवासी जौरासी के रूप में हुई जो कि दिल्ली पुलिस में कार्यरत बताया। पुलिस मामले की जांच में लगी है।
देखिये गुडगाँव का ऑटो स्टैंड सालो पहले क्या था ?
हमारे पोर्टल पे न्यूज़ व प्रेस रिलीज़ इत्यादि लगवाने के लिए या किसी अन्य सहायता हेतु आप हमसे यहाँ सम्पर्क कर सकते है – संपर्क करे।