भाजपा ने विधानसभा चुनाव को लेकर फूंका बिगुल, बूथ स्तर की तैयारी शुरु: मलिक

भाजपा ने विधानसभा चुनाव को लेकर फूंका बिगुल, बूथ स्तर की तैयारी शुरु: मलिक

एनसीआर गुरुग्राम

गुरुग्राम।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तेजी से काम शुरु कर दिया है। मंडल स्तर से लेकर बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी जा रही है। साथ ही नए कार्यकर्ताओं को भी तेजी से जोड़ने का काम किया जा रहा है। यह बात भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रमन मलिक ने कही। उन्होंने कहा कि मंगलवार को मंडल सदस्यता प्रमुख की बैठक हुई। बैठक में मंडल स्तर  से लेकर बूथ स्तर पर विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन किया गया।

उन्होंने बताया कि अब बूथ शक्ति केन्द्र प्रमुखों की बैठक 5 जुलाई तक होंगी। इसके अलावा सदस्यता विस्तारकों की एक दिवसीय कार्यशाला 15 जुलाई से 21 जुलाई के बीच होगी। जिसमें विधानसभा चुनाव में जीत का गुरुमंत्र दिया जाएगा। वहीं नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए 6 जुलाई से 28 जुलाई तक सदस्यता कराई जाएगी। इसके बाद 30 अगस्त तक कार्यकर्ताओं को सत्यापन व मंडल में बूथ के अनुसार रजिस्टर करना होगा। वहीं सक्रिय सदस्यता 12 अगस्त से 31 अगस्त दी जाएगी। सक्रिय सदस्यता के लिए जिला स्तर पर 3 की उपसमिति बनाई जाएंगी। जिसमें संयोजक प्रदेश से नियुक्त होगा अन्य जिलो से 31 जुलाई 2019 तक की जाएगी।


यह भी पढ़ें – यह भी पढ़ें – विटामिन डी के सेवन से कम होता है इस जानलेवा बीमारी का खतरा


शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *