तावडू, 22 जून (आदर्श) : पटौदी चौक के पास जनता मार्कीट में एक टेलर मास्टर द्वारा एक महिला के मूंह में कपड़ा ठूंस कर व हाथ पांव बांधकर बंदी बना लगातार 2 दिनों तक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी अनुसार पीडि़ता ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करा बयान दिया है कि उसका पति अक्सर गांव से बाहर रहता है और आरोपी मुजाहिद निवासी बिछोर हालाबाद तावडू जनता मार्कीट में टेलर की दुकान करता है। जिस पर मेरे पति के पैसे थे जिसका मैने तकाजा किया तो मुजाहिद ने मुझ को 15 जून को फोन करके बुला लिया और मुझे अपनी दुकान पर ले गया और रात्री के समय मेरे साथ दुष्कर्म किया और 16 जून को भी मेरे मूंह में कपड़ा ठूंस कर बंदी बना हाथपांव बांध कर पुन: दुष्कर्म किया और मेरे साथ मारपीट भी की और कहा कि मैने तेरे नग्र शरीर की दुष्कर्म करते हुए विडियो बना ली है यदि तूने पुलिस को शिकायत की तो मैं तेरी विडियो को वायरल कर दूंगा। विडियो वायरल के गम में वो घर में गुमशुम सी रहने लगी पति ने दबाव दिया तो सारी बात पति को बताई। पीडि़ता ने थाने में बयान देकर दुष्कर्म करने वाले व उसके साथी के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने पीडि़ता के बयान पर 2 व्यक्तियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।
यह भी पढ़ें – जमीन के भावों में भारी गिरावट आने की सम्भावना – सुखबीर नागर पाली