तावडू, 12 जून (आदर्श) : नगर पालिका परिसर के अन्दर एमपी लैंड के सदस्य एवं मनोनित पार्षद कृष्ण सहरावत का पालिका चेयर पर्सन मनीता गर्ग,उपाध्यक्ष काली चरण व पालिका सचिव, एवं लेखा अधिकारी श्याम सुन्दर कालड़ा व पार्षदों ने फूल मालाऐं पहना कर भारी स्वागत किया। इस से पूर्व मनोनित पार्षद की पत्नी सुनीता सहरावत वार्ड से पार्षद पद को सुशोभित करती रही थीं।मनोनित पार्षद कृष्ण सहरावत ने बताया कि मेरे ऊपर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह व विधायक तेजपाल सिंह तंवर की विशेष अनुकम्पा रही है तभी मुझे पार्षद मनोनित किया गया है। मनोनित पार्षद का कहना है कि जो पदभार मुझे सौंपा गया है उसपर मैं पूरा उतरने का भरसक प्रयास करूंगा।
