पटौदी चौक के पास महिला से दुष्कर्म

जिले में बढ़ती गौ कशी

तावडू

तावडू, 12 जून (आदर्श) : मेवात जिले में गो संरक्षण एवं गो संवर्धन कानून बनने के पश्चात भी क्या कारण है कि गोकशी बजाये कम होने के बढ़ती ही जा रही है और गो हत्यारे हैं कि साफ बच निकल भागने में सफल रहते हैं। विदित हो कि अभी गत दिवस ही 2 गोधन खंड के गांव राहड़ी में ही पकड़े गए थे कि आज पुन: खंड के गांव पचगांवा के पहाड़ के वाल से 8 गोधन बरामद करने का समाचार है जब कि आज भी गो हत्यारे साफगोई से पुलिस की गिरफ्त से बच निकलने में सफल रहे। जानकारी अनुसार पुलिस अपराधों की जांच पड़ताल हेतु  पचगांवा रोड बुराका नाका पर थे कि मुखबर खास ने सूचना दी कि 2 व्यक्ति गो कशी के धंधे में संलिप्त हैं। जो आज भी बिना नम्बर की पीकअप में भर कर गांव के पहाड़ के वाल से होते हुए गो कशी करने के लिए राजस्थान लेकर जाएंगे। यदि बुराका नाका पर ही नाकाबंदी कर दबिश दी जाए तो दोनो युवक मय गोधन व पिकअप के काबू किए जा सकते हैं। पुलिस ने सूचना को सही मान कर नाकाबंदी प्रारम्भ की ही थी कि कुछ ही देर में पचगांवा की और से बुराका नाका की ओर एक पिकअप आती दिखाई दी। पुलिस ने पिकअप चालक को रूकने का ईशारा किया लेकिन पुलिस ईशारे की परवाह न करते हुए पिकअप को भगा कर ले जाने लगा जहां पहले से ही मुस्तैद खड़ी पुलिस ने तुरंत ही लोहे का कांटा डाल दिया जिस से परिचालक साईड का पिछला टायर लोहे के काटें पर चढ़ गया जिस से पिकअप का पिछला टायर पंचर हो गया लेकिन चालक पंचर हो जाने के पश्चात भी पिकअप को दौड़ाता रहा और बाईपास से कुछ पहले पिकअप को वहीं छोड़ कर एक व्यक्ति चालक साईड से व दूसरा व्यक्ति परिचालक साईड से कूद कर आबादी कालौनी में भागने में सफल रहे जब कि पुलिस ने उनको पकडऩे का प्रयास भी किया लेकिन असफल रहे। मुखबर ने चालक की खिडक़ी से कूद कर भागने वाले युवक की सलीम पुत्र नसरूदीन व परिचालक की ओर भागने वाले का नाम साबिर उर्फ बड्ढन पुत्र पहलू निवासियान पचगांवा बताया। पुलिस ने मौके पर पहुंच पिकअप की जांच की तो उस में आगे पीछे कहीं भी कोई नम्बर नहीं थे जिस में 4 गाय 1 सांड 2 बछड़ा व 1 बछिया सहित 8 गोधन बरामद किए साथ ही 2 छुरी व एक कुल्हाड़ी भी बरामद की गई। पुलिस ने सलीम व साबिर के विरूद्ध गोसरंक्षण एवं गो संवर्धन के अन्तर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *