तावडू, 11 जून (आदर्श) : क्या कारण है कि गो कशी के मामले बजाए कम होने के बढ़ते ही जा रहे हैं जिसे पुलिस की नाकामी समझें या कानून का लचीलापन। ऐसा ही एक मामला जनपद नूंह के अन्तर्गत तावडू उपमंडल के ग्राम राहड़ी में देखने में आया है। जानकारी अनुसार स्थानीय पुलिस अपराधों की रोक थाम हेतु बराए गस्त शिकारपुर मोड़ पर थी कि मुखबर खास ने सूचना दी कि राहड़ी का एक व्यक्ति गोकशी के धंधें में संलिप्त है जो आज भी अपने गांव राहड़ी से 2 गोधन को गठजोड़ कर शिकारपुर गवारका होता हुआ राजस्थान गोकशी करने के लिए ले जाएगा यदि शिकारपुर मारेड़ पर तुरंत दबिश दी जाए तो उक्त सख्स मय गोधन के काबू किया जा सकता है। पुलिस ने सूचना को सही मान कर शिकारपुर मोड़ पर नाकाबंदी शुरू की ही थी कि एक व्यक्ति सामने से 2 गोधन को आपस में गठजोड़ कर लाता हुआ दिखाई दिया।। सामने पुलिस की गाड़ी को देख कर शख्स गो धन को वहीं छोड़ गांव आबादी में भागने में कामयाब रहा। मुखबर ने भागने वाले व्यक्ति का नाम मुनीरा पुत्र ईबरा निवासी राहड़ी बताया। मौके पर पहुंच पुलिस ने 2 बछिया बरामद की। पुलिस ने मुनीरा के विरूद्ध गो सरंक्षण एवं गो संवर्धन के अन्तर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है।