पटौदी चौक के पास महिला से दुष्कर्म

एसीएस पी के दास के साथ बैठक करने पहुंचे अध्यापक संघ के पदाधिकारी।

तावडू

तावडू, 11 जून (आदर्श) : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ (सम्बंध सर्व कर्मचारी संघ एवं स्कूल टीचर्ज फैडरेशन ऑफ इण्डिया) का एक प्रतिनिधि मंडल राज्य प्रधान सी एन भारती की अध्यक्षता में एसीएस पी के दास से उनके कार्यालय पर मिला। उपरोक्त जानकारी संघ के जिला उप प्रधान फूल कुमार यादव ने बताया कि बैठक में निम्र बातों पर चर्चा के पश्चात सहमति बन पाई। सर्व प्रथम खंड शिक्षा अधिकारी प्राचार्य संस्कृत के पीजीटी की पदोन्नति ट्रांसफर ड्राइव से पहले किए जाएंगे। वर्ष 2011 व 2017 में लगे जेबीटी को 30 जून तक जिला नियुक्ति किए जाने पर सहमति बनी। पूर्व स्थानांतरण में एनीवेयर में गए जेबीटी और इएसएचएम को ट्रांसफर ड्राइव में भाग लेने के  लिए 3 वर्ष की शर्त से छूट देने पर सहमति बनी। पहले फेश में पीजीटी को सिर्फवरिष्ट माध्यमिक विद्यालयों में ही भेजा जाएगा।और द्वितीय फेश में डबल सेक्शन उच्च विद्यालयों में ही भेजा जाएगा। सीएंडवी की अन्तरजिला स्थनांतरण की सहमति नहीं बन पाई। बैठक में राज्य कार्यकारणी के सदस्य वजीर सिंह धर्मन्द्र ढ़ांडा सतबीर गोयत सत्य नारायण यादव राजेन्द्र सिंह बाटू एवं विजय पाल ने हिस्सा लिया।

एसीएस पी के दास के साथ बैठक करते हुए अध्यापक संघ के पदाधिकारी।
शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *