तावडू, 7 जून (आदर्श) : जनपद नूंह के अन्तर्गत तावडू उपमंडल के ग्राम सुनारी में वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तत्वाधान एक सामाजिक संस्था क्रिसिल फऊंडेशन के संयोजन में एक कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में उपस्थित किसानों को विभिन्न जानकारी उपलब्ध कराते हुए क्रिसिल की अधिकारी पूनम राव ने कहा कि बचत खाता,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,डिजिटल ट्रांजक्शन,लोन,एटीम कार्ड व पेंशन के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आम जन की सुख सुविधा के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो और न ही किसी व्यक्ति को किसी भी कार्यालय के बार बार चक्कर न लगाने पड़े। इस कैम्प में जिला मुख्यालय नूंह से एलडीएम सत्य प्रकाश,खोरीकला बैंक अधिकारी क्षेत्रीय प्रबन्धक राहुल यादव,सूर्यप्रताप व रोकिट आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें – पालिका परिसर में पार्षद कृष्ण सहरावत का स्वागत करते हुए चेयर पर्सन मनिता गर्ग